Tuesday - 29 October 2024 - 4:40 PM

लक्ष्य चैम्पियंस क्रिकेट ट्रॉफी 3 मार्च से, देखें पूरी डिटेल

गोरखपुर . लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त ७वीं आल इंडिया प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 मार्च से 10 मार्च तक गोरखपुर में किया जा रहा है.

सफेद गेंद से रंगीन किट में 20- 20 ओवरों के लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों को दो पुल में बांटा जाएगा जिसमें से प्रत्येक पुल की टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और प्रत्येक पुल से दो-दो सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी. \

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया कि आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए तकनीकी समिति सहित अन्य कई कमेटियों का गठन किया गया है.

तकनीकी समिति और अंपायर के पैनल द्वारा ही आठ टीमों को दो पुल में बांटा जाएगा .प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को ३ लाख रुपए नकद व लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी व उपविजेता टीम को भी २ लाख नकद व उपविजेता ट्राफी प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को २१००० नकद , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को भी क्रमशः ११०००-११००० नकद पुरस्कार व ट्राफी दिया जायेगा एवं प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पूर्व पत्रकार स्वर्गीय योगेश्वर सिंह के स्मृति में मैन ऑफ द मैच का नकद पुरस्कार व ट्राफी भी दिया जायेगा.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बीसीसीआई के अम्पायर अश्विनी मनध्यानी व अन्तर्राष्ट्रीय स्कोरर एस पी सिंह के नेतृत्व में सातसदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम आयेगी जिनके दिशानिर्देश में बीसीसीआई के नियमों के अन्तर्गत प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा पिछले वर्षों के तरह इस वर्ष भी थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है जो मैच के दौरान मैदान में कैमरों से नज़र रखेगी जिससे कि रन आउट, सहित अन्य निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी.

प्रेस वार्ता के दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक हर्ष सिन्हा, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, शफीक अहमद सिद्दीकी, मनीष सिंह, राजन राव , डाक्टर एम पी सिंह, हसन नदीम ,अरविंद मिश्रा , पंकज मिश्रा , सर्वेश श्रीवास्तव , निशांत त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,डाक्टर इब्राहिम , शैलेन्द्र गुप्ता, पारितोष बांगड़, अजय मल्ल, मनोज , प्रेम सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com