जुबिली न्यूज डेस्क
ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत के लिए भी गर्व का पल रहा जहां जाकिर हुसैन के अलावा शंकर महादेवन के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ ने भी बाजी मार ली है। बेस्ट ‘ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटिगरी में विनर बने देश के इन महान कलाकारों ने आज दुनिया भर में एक बार फिर से तिरंगा लहरा दिया है।
ग्रैमी अवॉर्ड्स के Global Music Album और Global Music Performance इन दोनों कैटिगरी में इन भारतीय सितारों ने बाजी मार ली है। ग्रैमी ने इन भारतीय सितारों की झलकिया ट्विटर पर यानी X पर शेयर की है, जिसे देश हर भारतीय खुशी से झूम रहा है।
दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स की शुरुआत रविवार रात 8.30 बजे से (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे) हुआ और सोशल मीडिया पर भी इस लाइव इवेंट की झलकियां सामने आईं। जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, वी.सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन ने एक साथ मिलकर बनाई गई ‘शक्ति’ को उनके दिस मोमेंट के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के इन नामी सितारों की झलक देखकर इस वक्त हर भारतीय का सीना गर्व से फूल गया है।
शंकर महादेवन ग्रैमी अवॉर्ड
शंकर महादेवन ने इस अवॉर्ड को लेते समय कहा, ‘थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत…हमें देश पर गर्व है। आखिर में लेकिन सबसे अहम मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने की हर स्वर डेडिकेटेड है। लव यू।’
चार संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए
सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत देश के चार संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में ‘शक्ति’ एल्बम को लेकर भारत के 4 शानदार संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड्स का सम्मान मिला। इन चार कलाकारों में शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, जाकिर हुसैन शामिल हैं. जाकिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अपना दूसरा ग्रैमी जीता है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन्हें बधाई दे रहे हैं।