जुबिली न्यूज डेस्क
पूनम पांडे की मौत की खबर ने इस वक्त लोगों को ठीक उसी तरह से हैरान कर रखा है जैसे सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर के वक्त था। लोग ये जानकर भी यकीन नहीं कर पा रहे कि पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। पूनम के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी दी गई है कि वो अब नहीं रहीं।
पूनम के इस पोस्ट को पढ़कर अब भी ये यकीन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं रहीं। इसी दौरान जहां उनके निधन की वजह सामने आ गई है, वहीं लास्ट इवेंट के वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं जिसमें वो दो दिन पहले ही नजर आई थीं। इस इवेंट में उन्होंने मुनव्वर फारूकी को लेकर कुछ बातें भी कही थीं।
पूनम पांडे के निधन की खबर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ब्रेक हुई। सोशल मीडिया पर दी गई इस खबर को बाद में ‘न्यूज 18’ के साथ बातचीत में उनके मैनेजर ने भी कन्फर्म किया। उन्होंने बताया कि उनकी मौत गुरुवार रात ही हुई। पोस्ट में लिखा गया है कि पूनम के मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर है और आज की सुबह काफी कठिन है।
पूनम के आखिरी इवेंट का वीडियो वायरल
इसी बीच पूनम पांडे का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तैर रहा जिसमें वो आखिरी बार नजर आई थीं। दो दिन पहले ही एक इवेंट में पहुंचीं पूनम का ये वीडियो इस वक्त चर्चा में है। पूनम इस वीडियो में बिल्कुल वैसी ही दिख रही हैं जैसी गॉरजस हमेशा दिखा करती हैं। ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट में पूनम काफी जंच रही थीं।
आखिरी वीडियो में मुनव्वर के लिए कही थी ये बात
इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुनव्वर के बारे में उन्होंने काफी कुछ बोला है। पूनम कहती दिख रहीं, ‘मैं डे वन से मुनव्वर को सपोर्ट कर रही थी और आप तो जानते ही हैं… मुझे कहीं न कहीं ये पता था कि ये जीतेगा। मैं उसके साथ लॉकअप में तीन महीने रही हूं। मुझे उसका ब्रेन पता है। मैं तभी भी बोलती थी आज भी बोलती हूं, मुझे बेहद खुशी है कि वो जीत गया। मेरे भाई को बहुत सारी शुभकामनाएं।’
कैंसर पेशेंट भला इतना हेल्दी कैसे दिखेगा!
लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा कि क्या ये सच है। एक कह रहा- कोई कैंसर से लड़ने वाला इतना फिट और हेल्दी कैसे दिख सकता है? और अचानक मौत भी हो जाती है। एक और ने कहा- ये जैसी दिख रही हैं कोई कैंसर पेशेंट ऐसा नहीं दिख सकता।