Monday - 28 October 2024 - 9:09 PM

5वें समन पर केजरीवाल ने ED को क्या दिया जवाब?

नई दिल्ली। हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगला नंबर किसका है क्योंकि इस वक्त विपक्ष के कई नेता ईडी, सीबीआई के निशाने पर है और कब कौन गिरफ्तार हो जाये ये किसी को पता नहीं है।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाला मामले में पांचवां समन भेजा था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन एक बार फिर केजरीवाल ने आने से मना कर दिया है और उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब देते हुए इस समन को गैरकानूनी करार दिया है।

इतना ही नहीं केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान आया है जिसमें वो ईडी का समन गैर कानूनी बता रहे हैं। कानूनी रूप से सही समन की तामील की जाएगी। उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं।

हालांकि अभी तक इस पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन केजरीवाल की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि ईडी उनको छोडऩे के मुड में नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि केजरीवाल इससे बचने के लिए अगला कदम क्या उठाते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com