- ट्रंप स्टारलेट्स को दो विकेट से किया पराजित
लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच आकाश भारती (तीन विकेट, 49 रन) के ऑलराउंड खेल की बदौलत सोनी क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ट्रंप स्टारलेट्स को दो विकेट से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रंप स्टारलेट्स की टीम 32.3 ओवर में 134 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। टीम से दुर्गेश सिंह ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। राहुल भारती ने नाबाद 22 व तनिष्क यादव ने 15 रन की अहम पारी खेली। सोनी क्रिकेट क्लब की तरफ से आकाश भारती ने तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद यूसुफ और कृष्णा कनौजिया को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनी क्रिकेट क्लब ने 34 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाकर दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम से सलामी बल्लेबाज आकाश भारती ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंद पर 6 चौके से 49 रन बनाए। इसके साथ जीत में धीरज कुमार ने 22 व विवेक कुमार ने 16 रन का योगदान दिया। ट्रंप स्टारलेट्स से राहुल भारती ने दो विकेट हासिल किए। दुर्गेश, ऋषि राज, तनिष्क और अमन वर्मा को एक-एक विकेट मिले।