लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (31 रन, 4 विकेट) के आलराउंड खेल से जेएनएमपीजी कॉलेज ए ने 51वीं श्रीमती सुंदरी देवी अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब रोमांचक फाइनल में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को आठ रन से हराकर जीता।
श्री जेएनएमपीजी कॉलेज मैदान पर जेएनएमपीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 125 रन का बनाए। कृतुराज सिंह नें 31, हर्षवर्द्धन ने 23 व प्रखर मिश्रा ने 18 रन का योगदान किया। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से वेदांश पंत, ऋषभ सिंह, संकेत कुमार को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 117 रन ही बना सकी। टीम से रविंद्र परिहार ने 27 व रॉबिन राठौर ने 23 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
जेएनएमपीजी कॉलेज से कृतुराज सिंह ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उत्कर्ष सेठ व प्रखर मिश्रा को दो-दो विकेट मिले।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के संकेत कुमार को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर मजहर अली अंसारी और विशिष्ट अतथि तन्मय श्रीवास्तव (पूर्व आईपीएल व रणजी क्रिकेटर, बीसीसीआई अंपायर) तन्मय श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्र, कार्यक्रम प्रभारी डॉ मधु गौड़ एवं सचिव डॉक्टर अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।