लखनऊ। श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ए टीम और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने 51वीं सुंदरी देवी अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जीत से खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
श्री जेएनएमपीजी कॉलेज मैदान पर पहले सेमीफाइनल में क्रिश्चियन कॉलेज ने नेशनल पीजी कॉलेज को 8 विकेट से हराया। नेशनल पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाए। टीम से मोहम्मद अल्तमश (38) और यश सिंह (19) ही टिक कर खेल सके।
लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वेदांश पंत व संकेत कुमार को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में क्रिश्चियन कॉलेज ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में रविंद्र ने नाबाद 33, शिव धीमान ने नाबाद 31 व संकेत कुमार ने 16 रन बनाए।
दूसरे सेमीफाइनल में जेएनएमपीजी कॉलेज की ए टीम ने मैन ऑफ द मैच रतन (26 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल से मुमताज पीजी कॉलेज को 62 रन से हराया। जेएनएमपीजी ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यजत (34) व हर्षवर्द्धन (32) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 बनाए।
बना सके जवाब में मुमताज पीजी कॉलेज की पूरी टीम 16.3 ओवर में 109 रन पर सिमट गयी। करण शुक्ला ने 53 व अंकित यादव ने 17 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जेएनएमपीजी ए से प्रखर मिश्रा ने तीन जबकि रतन व कृतुराज सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।