Wednesday - 30 October 2024 - 10:24 AM

रणजी के रण में दुबे के शतक से UP मुश्किल में,देखें मैच का पूरा ब्यौरा

लखनऊ। भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे की शतकीय पारी से मुंबई ने वानखेडे स्टेडियम में यूपी के खिलाफ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। मुंबई की पहली पारी 198 रन पर सिमटी थी जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 324 रन बनाये थे। उत्तर प्रदेश की तरफ से आकिब खान ने दूसरी पारी में तीन जबकि भुवी ने दो सफलता हासिल की।

दूसरी पारी में मुंबई ने बेहतर शुरुआत करते हुए आठ विकेट पर 303 रन बना लिए और कुल बढ़त 177 रन की कर ली है। मैच में अभी दो दिन शेष रह गए है और इस तरह से यूपी के पासी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका रहेगा।

इस मैच में शिवम दुबे ने मुंबई की तरफ से दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंद में सात छक्के और नौ चौके लगाकर 117 रन की पारी खेली। पहली पारी में 126 रन की अहम बढ़त लेने वाली यूपी टीम के पास कल मुंबई को जल्द आउट करना होगा लक्ष्य 200 के आसपास रहे तो वो हासिल कर सकती है।

ऐसे में यूपी के बल्लेबाजों पर अब सब की नजरे होंगी। मुंबई की टीम के पास अब 177 रन की ब?त है और उसके दो विकेट बचे हैं।

मुंबई की पहली पारी 198 रन पर सिमटी थी जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 324 रन बनाये थे। स्टंप्स के समय मुंबई ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 303 रन बना लिये। क्रीज पर मोहित अवस्थी (34) के साथ सिल्वेस्टर डिसूजा (दो) मौजूद है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com