जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार अगले कुछ घंटे में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस बीच नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की खबरें और तेज हो गई है।
हालांकि अभी तक नीतीश कुमार ने इस पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है लेकिन ये तय है कि वो लालू यादव का साथ छोडऩे वाले और एनडीए में फिर से जाने वाले हैं।
इसका ऐलान अगले कुछ घंटे में किया जा सकता है। उधर लालू यादव ने नीतीश कुमार को मनाने के लिए उनको कई बार फोन किया है लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे बात नहीं की है। बिहार की लोकल मीडिया की माने तो आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लालू यादव ने शाम को फोन किया था लेकिन नीतीश कुमार फोन पर नहीं आए। इससे ये पता चल रहा है कि दोनों के बीच अब पूरी तरह दरार पड़ गई है और अब सुलह की उम्मीद न के बराबर रह गई है।