जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में मंदिर जाने से रोकने को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए हैं. राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं और ये यात्रा इस समय असम में हैं. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैष्णव संत श्रीमंत देव की स्थली बटाद्रवा थान मंदिर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस प्रशासन ने राहुल गांधी को रोक दिया.
राहुल गांधी का सवाल
इस वाकये का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतर पर पुलिसकर्मी से पूछते हैं कि आखिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है.
गांधी वीडियो में कह रहे हैं, “भाई मामला क्या है? क्या मैं जाकर बैरिकेड देख सकता हूं. मैं मंदिर में क्यों नहीं जा सकता. क्या मंदिर जाने की अनुमति नहीं है. मेरे पास परमिशन है. मुझे मंदिर के प्रशासन ने बुलाया है, मैं हाथ जोड़ना चाहता हूं, भगवान का दर्शन करना चाहता हूं.”
आज सिर्फ वही एक व्यक्ति मंदिर जा सकता है
इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम मंदिर में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें बुलाया गया था और अब हमें जाने नहीं दिया जा रहा है.लगता है आज सिर्फ़ एक ही व्यक्ति (पीएम नरेंद्र मोदी) मंदिर जा सकता है.” आज अयोध्या के राममंदिर में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस आयोजन में देश की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं.
प्राण प्रतिष्ठा की पूजन-विधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की. इस दौरान गर्भगृह में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही.