Saturday - 26 October 2024 - 10:56 AM

टीपीएल : लखनऊ के नवाबों के सामने पहले मैच में होगी बेंगलुरु निन्जा की चुनौती

  • हैदराबाद में हुई ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन वन के दूसरे चरण की शुरुआत

हैदराबाद । कोरियन मार्शल आर्ट को नया आयाम दे रही ताइक्वांडो प्रीमियर लीग सीजन वन के दूसरे चरण की शुरुआत हैदराबाद के सरुर नगर इंडोर स्टेडियम में हो गई।इस लीग के दिल्ली में हुए पहले चरण में पांचवें स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम लखनऊ नवाब इस बार भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।

लखनऊ नवाब की अपने पहले मैच में बेंगलुरु निन्जा से टक्कर होगी। पहले मुकाबले में लखनऊ की चुनौती कुणाल भाटी, नीरज मेहरा, भारती राठौर पेश करेंगे जबकि स्टैंडबाई में अभिषेक शर्मा, भावना गौतम रहेंगे।

इन खिलाड़ियों में किसान पिता की संतान एटा की भारती राठौर को सपने पूरे करने के लिए परिवार का पूरा साथ मिला और उसके पिता फूल सिंह राठौर बेटी के सपनों को उड़ान देने के लिए हरदम आगे रहे।


छह साल से ताइक्वांडो सीख रही ताइक्वांडो में तृतीय डान ब्लैक बेल्ट भारती ने राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में क्योरगी में स्वर्ण पदक जीता था। भारती को शुरू में बहुत दिक्कत हुई लेकिन ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर (आठवीं डान ब्लैक बेल्ट) के साथ के चलत वह आने वाले समय में देश के लिए पदक जीतने का सपना देख रही है।

बुलंदशहर के कुणाल भाटी के पिता महेश सिंह सिक्योरिटी गार्ड है और उनके सामने आर्थिक संकट हावी रहता है। ताइक्वांडो में फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट कुणाल पिछले साल आसाम में हुई नेशनल चैंपियनशिप के साथ 2022 में हुई जी टू रैंकिंग इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेल चुके है। राज्य चैंपियनशिप के स्वर्ण व रजत पदक विजेता कुणाल देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है।

गाजियाबाद के नीरज मेहरा 2017 में एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुने गए थे लेकिन आर्थिक दिक्कत के चलते वो खेल नहीं सके थे। नीरज हालांकि आने वाले समय में एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने का सपना देख रहे है। हैदराबाद में हुई जी 1 रैंकिंग इंटरनेशनल-2017 में स्वर्ण व 2017 में हुई कैडेट नेशनल चैंपियनशिप के रजत विजेता नीरज के बड़े भाई पंकज मेहरा इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट प्लेयर है।

हालांकि टीम बदले भार वर्ग में चुनौती पेश कर रही है लेकिन सभी सीनियर वर्ग के उम्दा बेहतरीन खिलाड़ी है। इन प्रतिभाओं के चयन के लिए सीईओ डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने प्रदेश से चुनिंदा बेहतरीन खिलाड़ी चयनित किए है। इन खिलाड़ियों के उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया उठा रहा है। सीईओ डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने मैच से पूर्व कहा कि हमारी प्रतिबद्धता बेहतर परिणाम देने और लखनऊ नवाब से जुड़े सभी लोगों को खुशी का पल दिलाने पर भी होगी।

इससे पूर्व लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि हैदराबाद में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के कौंसुलेट जनरल श्री सुरेश चुक्कापल्ली ने टीपीएल के चीफ कमिश्नर ग्रैंड मास्टर जून ली नौंवी डान (ग्लोबल स्पोकसपर्सन कुक्कीवान), सह कमिश्नर ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर (आठवीं डान) की गरिमामयी मौजूदगी में किया। इस अवसर पर प्रो ताइक्वांडो कॉरपोरेशन/ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के संस्थापक निदेशक दुव्वुरी गणेश, ग्रैंड मास्टर एम.जयंत रेड्डी, जीके वेंकट व एनआईएस सीसी नवनीता भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com