जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों राम मंदिर की सिर्फ चर्चा हो रही है। पूरा देश की राम की भक्ति में खो गया है और हर जगह पूजा पाठ देखने को मिल रही है।
दरअसल पूरा देश 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की इंतेजार कर रहा है। यूपी की अयोध्या पूरी तरह से सज गई और इस भव्य समारोह का इंतेजार करी है।
इस बीच अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में स्थापित रामलला की तस्वीर पहली बार सामने आई है। सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में स्थापित रामलला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, तब आंखों से पट्टी खोली जाएगी. मंदिर में 23 जनवरी से आम लोग भी दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में हिस्सा लेंगे. 23 जनवरी से मंदिर में आम लोग दर्शन कर सकेंगे...
आपको बताना चाहेंगे कि गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला के विग्रह को स्थापित किया गया था। इस पूरी प्रक्रिया में कुल चार घंटे का वक्त भी लग गया। मंत्रोच्चार विधि कर और पूजन विधि के साथ भगवान राम के इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया।