अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने ही वाला है। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके लिए एविएशन कंपनियों से लेकर रेलवे और रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। स्पेशल फ्लाइट, स्पेशल ट्रेन और स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। यदि आप भी इस अवसर पर अयोध्या जाना चाहते हैं तो आप फ्री में बस का टिकट पा सकते हैं। पेटीएम ने बसों के टिकट फ्री में देने की घोषणा की है। हम बता रहे हैं इस योजना के बारे में।
क्या है योजना
अयोध्या जाने के लिए फ्री में बस टिकट की योजना वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने शुरू की है। यह कंपनी पेटीएम का मालिक है, जो देश की अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी तथा क्यूआर और मोबाइल भुगतान की कंपनी है। इसने आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह के लिए बस से अयोध्या की यात्रा करने की योजना बनाने वाले भक्तों के लिए एक विशेष प्रस्ताव की घोषणा की है। यह योजना आज यानी 19 जनवरी से शुरू हो रही है।
कैसे मिलेगा फ्री में टिकट
पेटीएम की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या का फ्री बस टिकट पाने के लए उन्हें पेटीएम ऐप के माध्यम से टिकट बुक करना होगा। इस ऐप पर शुरुआती 1,000 यूजर्स को फ्री में बस का टिकट मिलेगा। इसके लए उन्हें प्रोमो कोड ‘BUSAYODHYA’ का उपयोग करना होगा। यह स्पेशल ऑफर 19 जनवरी से उपलब्ध है।
लाइव बस ट्रेकिंग सेवा भी
यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए, पेटीएम ने एक लाइव बस ट्रैकिंग सेवा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स आसानी से यात्रा कर सकें और अपने करीबी लोगों के साथ अपनी बुक की गई बस के वास्तविक समय स्थान को भी साझा कर सकें।
फ्री कैंसिलेशन फीचर
पेटीएम ऐप पर बस बुकिंग करने पर फ्री में कैंसिलेशन की भी सुविधा मिलेगी। इसमें यूजर्स को बिना किसी कारण का खुलासा किये अपने स्रोत खाते में तत्काल पूर्ण धनवापसी हासिल कर सकते हैं।