जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस ली है। जहां एक ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी भी लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है तो दूसरी तरफ बीजेपी राम मंदिर के सहारे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को एक जरूरी बैठक की है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी खास तौर पर मौजूद थे और सभी 543 लोकसभा सीट पर कैसे चुनाव लड़ा जाये और प्रचार अभियान को लेकर रणनीति पर बनाने पर बातचीत की है। बैठक में सरकार के कामकाज को लेकर बात हुई और जनता के बीच इसको रखने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में वोटरों, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), युवाओं और महिलाओं को साधने के लिए बातचीत हुई।
पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया और उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत का वैश्विक कद कई गुना बढ़ा है।
पार्टी नेताओं से सरकार की कई सफलताओं के साथ मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के विचार के इर्द-गिर्द देश को केंद्रित किया है जबकि इस दौरान सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को भी बड़ा बढ़ावा मिला है।
कुल मिलाकर आने वाले दिनों में बीजेपी सरकार की उपलब्धि को लेकर जनता के बीच जायेगी और बतायेंगी मोदी सरकार ने आम जनता के लिए क्या-क्या किया है और राम मंदिर जैसे अहम मुद्दों पर भी एक बार फिर उठा सकती है। ऐसे में कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए एक बार फिर राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है।