जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नल सीके नायडू-अंडर 23 का मुकाबले में बुधवार को गत चैम्पिनय गुजरात को 256 रन से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए।
यूपीसीए मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने जुबिली पोस्ट को बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 408 रन का स्कोर बनाकर गुजरात पर बड़ा दबाव बना डाला। उत्तर प्रदेश की तरफ से आदित्य शर्मा ने 135 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात की टीम पहली पारी में 283 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। यूपी की तरफ से शिवेन मल्होत्रा ने 4 तथा विपराज निगम ने 3 विकेट चटकाये।
इसके बाद दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 276 बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में कप्तानी पारी खेलते हुए कृतज्ञा सिंह ने नाबाद 128 रन बनाये तथा 402 रन का लक्ष्य गुजरात की टीम को दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम145 रन ही बना सकी और इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम ने 256 रन की बड़ी जीत दर्ज की है और पूरे अंक हासिल कर लिए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए विपराज निगम ने 4, कृतज्ञा सिंह तथा शिवेन मल्होत्रा ने 3-3 विकेट चटकाये।