जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स की क्रिकेट खेलने के दौरान मौत की खबर से यूपी क्रिकेट में मातम छा गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो ये घटना क्रिकेट के खेलने के दौरान तब हुई एक युवक की रन लेते वक्त अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आनन-फानन में उसके साथियों ने फौरन अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया।
उसकी मौत से कोहराम मच गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल है। मृतक का नाम विकास है। वो दिल्ली के रोहिणी में रहता था और नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पूरा मामला एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम में मैच खेल रहे थे और विकास की बल्लेबाजी चल रही थी और खेलने के दौरान वो रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन बीच रास्ते में उनको बेहोशी आ गई। इसके बाद विकास पिच पर जा गिरे।
ये देखकर उसके साथी खिलाड़ी फौरन उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे फौरन उठाने की कोशिश भी की लेकिन जब वो नहीं उठा तो आनन-फानन में उनको नजदीकी अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी सांसे रूक चुकी थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि विकास नोएडा की कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य थे और अपने साथियों के साथ सेक्टर 135 के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेल रहे थे।
इस दौरान रन लेते हुए अचानक पिच पर गिरकर बेहोश हो गए. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।