जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति आज का दिन काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि आज पता चल सकेंगे कि क्या शिंदे गुट के 16 विधायक दलबदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्य है या नहीं।
इसका फैसला आज आना है। स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाएंगे। उधर बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोग्य घोषित होते हैं तो इसको लेकर उसने प्लॉन तैयार कर लिया है। बीजेपी के अनुसार उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। हालांकि स्पीकर ने शिंदे और उनके विधायकों को अयोग्य घोषित करते हैं तो ऐसी स्थिति में सीएम की कुर्सी पर किसी और बैठाया जा सकता है।
इस बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को स्पष्ट कहा है कि स्पीकर का चाहे जो भी फैसला हो, हमारी सरकार स्थिर रहेगी. हमारा गठबंधन कानूनी रूप से वैध है।
हमें उम्मीद है कि स्पीकर का फैसला भी हमारे पक्ष में ही आएगा। फडणवीस के बयान के बाद यह साफ है कि अगर शिंदे के खिलाफ फैसला आया तो बीजेपी अपने प्लान-बी पर आगे बढ़ेगी।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि बीजेपी कौन से प्लॉन बी की बात कह रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जल्द इस पर स्पीकर इस पर कोई फैसले और उनको दस जनवरी तक को कोई फैसला लेने को कहा था। डेढ़ साल पहले यानी 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 40 विधायकों ने शिवसेना से अलग हो गए थे और बगावत कर डाली थी और फिर बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर डाला था।
इसके बाद बीजेपी ने शिंदे को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी और फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे। उद्धव पक्ष ने दल-बदल कानून के तहत पहले स्पीकर को नोटिस दिया। इसके बाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा और इस पर आज कोई फैसला स्पीकर को लेना होगा। आज अयोग्यता से संबंधित याचिका पर शाम 4 बजे तक स्पीकर का फैसला आने की संभावना है।