जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपने कुशल निर्देशन के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक हैरान करने वाली बात बताई है। एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए बताया है कि जियो सिनेमा ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है।

एक्ट्रेस ने दावा किया है कि जियो ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह भाजपा का समर्थन करती हैं। कंगना ने अपने पोस्ट में बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्स का भी जिक्र किया है। कंगना रनौत ने और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
बिलकिस बानो पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत
दरअसल कंगना रनौत इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं। अब हाल ही में कंगना के फैन ने एक्स पर सवाल किया कि “डियर कंगना आप हमेशा महिला अधिकारों के बारे में बातें करती हैं। महिलाओं सशक्तिकरण के प्रति आपका जुनून देखकर बहुत अच्छा लगता है। मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं, क्या आप ‘बिलकिस बानो’ के ऊपर कोई फिल्म बनाना चाहेंगी?
फेमनिज्म के लिए नहीं, एक औरत होने के नाते क्या आप उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाना चाहेंगी? इस फिल्म से आप दिखा सकती है कि कैसे एक राज्य सरकार ने आतंकवादी संगठन के साथ मिलकर एक विशेष समूदाय पर कचर मचाया था। कैसे एक राज्य सरकार की वजह से एक महिला के साथ रेप हुआ और परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। कैसे बिलकिस बानो ने भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी। क्या इस कहानी को मानवता के नाते दिखाने की कोशिश करोगी।”
जियो सिनेमा ने काम करने से किया मना
इस पर कंगना ने रिप्लाइ करते हुए लिखा कि “मैं इस कहानी पर काम करना चाहती हूं, मेरे पास तो स्क्रिप्ट भी तैयार है। मैंने इस पर बहुत रिसर्च भी की है और तीन साल तक इस पर काम भी किया है। ‘मैंने ‘नेटफ्लिक्स’ और ‘अमेजन प्राइम’ के अलावा ‘जियो सिनेमा’ को भी स्क्रिप्ट दिखाई थी।
ये भी पढ़ें-कौन हैं 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली CEO सूचना सेठ? हत्या की वजह शर्मनाक
‘नेटफ्लिक्स’ और ‘अमेजन प्राइम’ ने यह कहते हुए मना किया कि उन्हें यह फिल्म राजनीति से प्रेरित लग रही है और उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर फिल्में बनाने से मना किया गया है। वहीं जियो सिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन करती हैं और जी विलय के दौर से गुजर रहा है। मेरे पास कोई विकल्स नहीं बचा है।”