Tuesday - 5 November 2024 - 11:50 AM

रणजी ट्रॉफी : कुलदीप के सहारे UP अच्छी स्थिति में

लखनऊ। रिंकू सिंह (91) और ध्रुव जुरेल (64) रन की पारी के बाद कुलदीप यादव (66 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंंदबाजी के सहारे उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान केरल की पहली पारी में छह विकेट 220 रन पर लुढक़ा दिये।

सनातन धर्म कॉलेज ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 302 रन बनाये थे। केरल अभी मेहमान टीम से पहली पारी में 82 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने के समय श्रेयस गोपाल 36 और जलज सक्सेना छह रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

Kuldeep Yadav bowls, with Sanju Samson at the non-striker’s end•Jan 06, 2024•Kerala Cricket Association

इससे पहले रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । हालांकि यूपी की शुरुआत काफी खराब रही थे जब सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह (10) रन बनाकर चलते बने।

उस वक्त टीम का स्कोर 17 रन ही था लेकिन इसके बाद कप्तान आर्यन जुयाल (28) और अनुभवी बल्लेबाज प्रियम गर्ग (48) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की अहम साझेदारी कर यूपी को बड़ी राहत दी।

समीर रिजवी कुछ खास नहीं कर सके और 18 गेंदों पर दो चौके व दो छक्के की मदद से 26 रन की छोटी पारी खेली। यूपी की आधी टीम 124 रन पर गिर गए थे।

अनुभवी बल्लेबाज अक्षदीप नाथ आज रंग में नजर नहीं आये और 10 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टीम इंडिया के नये स्टार रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने मिलकर टीम के स्कोर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया और यूपी को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com