जुबिली न्यूज डेस्क
तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीट साझेदारी को लेकर कांग्रेस के प्रति उसका खुला मन है लेकिन अगर वार्ता विफल होती है तो वो अकेले जाने को भी तैयार है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लोकसभा में टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि सीट साझेदारी को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता क्या सोचते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अंतिम फैसला दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता लेंगे.
उन्होंने कहा, “हमारी नेता ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है कि कांग्रेस के प्रति हमारे दिल के दरवाज़े खुले हैं. अब वे क्या करते हैं, ये उनके ऊपर है. पश्चिम बंगाल में क्या होता है यह सोनिया गांधी और ममता बनर्जी द्वारा तय किया जाएगा.” दो दिन पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी से सीट की भीख नहीं मांगेगी.
ये भी पढ़ें-अभिषेक कुमार को ‘बिग बॉस 17’ से निकाले जाने पर भड़के फैंस, की ये मांग
अकेले जाने को भी तैयार है
एक अन्य वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल में गठबंधन करने को तैयार है लेकिन साथ ही अकेले जाने को भी तैयार है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी कांग्रेस को चार सीटें देना चाह रही है, 2019 में टीएमसी ने 22 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को दो और बीजेपी को 18 सीटें मिली थीं.