जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है और लगातार बढ़ते मामलों से आम इंसान को डराने के लिए काफी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (5 जनवरी 2024) सुबह 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु से थे. अब यहां कुल 704 एक्टिव केस हैं. कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 और दक्षिण कन्नड़ में 11 केस मिले हैं। वहीं, चामराजनगर से 8 मामले सामने आए हैं, जबकि बल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए केस मिले हैं।तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 एक्टिव केस मिले।
ऐसे में लोगों को एक बार फिर कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 433 जा पहुंचा है। वहीं केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत की खबर है जबकि कर्नाटक में 4 लोग कोरोना की चपेट में आये और मौत की नींद सो गए है जबकि महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 की कोरोना से मरने की खबरे है। कर्नाटक में कोरोना लगातार अपनी जड़े मजबूत कर रहा है।
कर्नाटक में अब तक 298 नए केस मिले हैं जबकि एक दिन में चार लोगों की मौत की खबर है। आंकड़े इसलिए परेशान कर रहे हंै क्योंकि राज्य में कोरोना की सकारात्मकता दर भी गुरुवार को 3.46 प्रतिशत से बढक़र 3.82 प्रतिशत जा पहुंचा है।