जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव कहा से लड़ेंगे, इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगते रहे हैं लेकिन अब राहुल गांधी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि राहुल गांधी इस बार भी वायनाड सीट चुनावी मैदान में उतरेंगे।
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से वायनाड सीट छोडऩे को बोला लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी फिलहाल इस सीट को नहीं छोडऩे जा रहे हैं और वो यहीं से चुनाव लडऩे का पूरा मन बना चुके हैं। हालांकि सीपीआई चाहती है कि वायनाड सीट लेफ्ट के लिए छोड़ी जाए लेकिन कांग्रेस ने अब सीपीआई को संदेश दे दिया है कि वो वायनाड सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा था लेकिन अमेठी ने स्मृति इरानी के हाथों उनको पराजय झेलनी पड़ी थी जबकि वायनाड से उन्होंने 4 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से विजय हासिल की थी।
अभी ये तय नहीं है कि क्या राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने भी नवंबर में कहा था कि राहुल गांधी फिर से वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अनवर ने कहा था, कि बिल्कुल, वह (राहुल गांधी) वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें वायनाड के लोगों से बहुत लगाव है।