जुबिली न्यूज डेस्क
उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद शुरू हुई जांच से जुड़े मामलों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फ़ैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच में दखल देने से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कारोबारी गौतम अदानी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में गौतम अदानी ने लिखा है, “सत्यमेव जयते”.गौतम अदानी ने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई, सत्यमेव जयते”.”मैं अपना साथ देने वालों के प्रति आभारी हूं. भारत के विकास में हमारा योगदान जारी रहेगा.”
सुप्रीम कोर्ट का सेबी की जाँच में दखल देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले में सेबी की जाँच में दखल देने से इनकार कर दिया है. जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे. अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया था.
दो मामलों की जांच अगले तीन महीनों में पूरी के आदेश
लाइव लॉ के मुताबिक़- भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ”सेबी की जांच में दखल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिकार सीमित हैं. सेबी ने 22 में से 20 मामलों की जांच की. हमने सेबी से बचे हुए दो मामलों की जांच अगले तीन महीनों में पूरी करने के लिए कहा है.”
ये भी पढ़ें-ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, बताई ये वजह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात का कोई आधार नहीं बनता कि जांच सेबी से लेकर एसआईटी या किसी दूसरी एजेंसी को दे जी जाए. जनवरी 2023 में अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे. अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज किया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.