जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पिछले कई दिनों से भारत में मौसम एक बार फिर करवट लिया है । मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटों के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है जबकि अगले 3 दिनों में लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार लक्ष्यद्वीप एरिया में 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने मछुआरों को इन जगहों पर समुद्र के किनारे नहीं जाने की सलाह भी दी है।
इस बीच IMD ने शीत लहर चलने का पूर्वामुमान जताते हुए और ठंड बढ़ने की सा,संभावना जताई है।5 से 11 जनवरी के बीच तापमान में गिरावट होने से ठंड ज्यादा बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में जनवरी, 2024 के दौरान तापमान के लिए संभावित पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि देश के कई हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. केवल उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर, इन जगहों पर सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे न्यूनतम तापमान होने की संभावना है।
आईएमडी ने पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के अलावा लद्दाख में जनवरी माह में बारिश के सामान्य से अधिक होने की संभावना भी व्यक्त की है।
ये भी पढ़े: MP कैबिनेट का बड़ा फैसला, शिवराज सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट
ये भी पढ़े: बजट : शिक्षा क्षेत्र में 6,000 करोड़ रुपये की कटौती
आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि रात के तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे मध्य भारत के कुछ हिस्सों और मैदानी इलाकों खासकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों के अलावा हरियाणा और राजस्थान के आसपास के इलाकों में ठंड की स्थिति बढ़ेगी. दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे ही रहने का अनुमान है.