जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव अब बेहद कम दिन रह गया है। बीजेपी लगातर एक्टिव है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी एक हो गया है लेकिन विपक्षी एकता काफी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है।
दरसअल कांग्रेस को लेकर विपक्षी दलों में एक राय नहीं बन पा रही है। बंगाल में ममता ने साफ कर दिया है कि वो अकेले भी चुनाव लड़ सकती है जबकि अखिलेश यादव और केजरीवाल के साथ-साथ महाराष्ट में सीट शेयरिंग पर तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है।
अब तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार (31 दिसंबर) को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को बीजेपी का दलाल बता डाला है।
समाचार एजेंसी एएनआईसे बातचीत में टीएमसी नेता कुणाल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास इसको लेकर कोई लेटेस्ट जानकारी नहीं है। इस पूरी प्रक्रिया को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी देख रही हैं। वह ही अंतिम निर्णय लेंगी और सही समय पर सूचित करेंगी।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की दिल्ली कांग्रेस में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 2021 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने टीएमसी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और उसके चुनाव की वजह से बीजेपी को फायदा हुआ था। 2021 के चुनावों में टीएमसी बीजेपी को हराने के लिए ही चुनाव लड़ रही थी।
लेकिन कांग्रेस ने सीपीएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और वोटों का ध्रुवीकरण किया था। इन चुनावों में उसको जीरो हासिल हुआ था।\
इससे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही पहुंचाने का काम किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ‘इंडिया गंठबंधन’ को लेकर ममता बनर्जी बातचीत कर रही हैं। समय आने पर गठबंधन को लेकर सबकुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा। बंगाल राज्य कांग्रेस की कोई महत्ता नहीं है।
बता दें कि सीट शेयररिंग को लेकर ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच में घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ज्यादा सीट चाहती लेकिन ममता ने साफ संकेत दिया है वो ज्यादा सीट कांग्रेस को नहीं दे सकती है। उधर कांग्रेस के बड़े नेता इस मामले पर बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि कोई हल जरूर निकल जायेगा।