Thursday - 7 November 2024 - 6:28 AM

नया साल नई उम्मीद…बदल जाएंगे ये नियम भी

आज साल का अंतिम दिन है। ऐसे में नया साल दस्तक देने जा रहा है। लोग नये साल ेके जश्न की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ एक जनवरी से कई चीजे बदलने जा रही है।

कुछ ऐसी चीजे है जो आपकी जेब पर सीधा असर जरूर डालेगी। हर महीने की तरह गैस सिलेंडर का दाम घटता बढ़ता रहता है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है क्या गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा होगा या नहीं लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बदलाव हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी थी लेकिन रसोई में इस्तेमाल होने गैस के दामों को अभी तक बढ़ाया या घटाया नहीं गया है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है।

Rules change from 1 January 2024: बदल जाएंगे नियम PHOTO : jagran.com

14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की देश के प्रमुख महानगरों में कीमतों पर गौर करें, तो राजधानी दिल्ली में ये बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है। आरबीआई ने सभी बैंकों से बोला है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंटसंशोधित करा लें, अगर ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हुआ तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है। अगर आपने भी बैंक लॉकर ले रखा है तो फिर नए लॉकर एग्रीमेंट को आज ही पूरा कर लें।

1 जनवरी की तारीख यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल यूपीआई आईडी जो काफी वक्त से इस्तेमाल नहीं हुई उसे बदं करने का फैसला किया है। इसलिए आपके साथ भी कोई ऐसी आईडी है तो आप भी सावधान हो जाये। NPCI ने कहा कि जो 31 दिसंबर तक जो भी अकाउंट एक साल से अधिक समय से इनएक्टिव हैं, उन्हें बंद कर दिया जाए।

एक जनवरी से चौथा सबसे बड़ा बदलाव ये होने जा रहा है कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट 1 जनवरी से सिम कार्ड के लिए कागज आधारित केवाईसी प्रोसेस को खत्म करने जा रहा है। इसका अर्थ है कि ग्राहकों को नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कागजी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसकी जगह अब सिर्फ डिजिटल KYC यानी E-KYC अनिवार्य होगी।इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 थी, लेकिन जिन लोगों ने तय तारीख तक ये काम नहीं किया है, उनके पास इसे करने के लिए 31 दिसंबर यानी आजभर का मौक है।
 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com