जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू अब राजनीति की पिच पर चौके-छक्के लगाने की तैयारी में है। उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए जगन रेड्डी पार्टी YSR जॉइन कर लिया।
उन्होंने सीएम जगन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी जॉइन की है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब राजनीति में अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए नजर आयेगे। माना जा रहा है वो चुनाव भी लड़ सकते हैं।
आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले रायडू काफी सुर्खियों में रहे हैं। जगन चाहते हैं कि रायडू मछलीपट्टनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़े लेकिन अभी तक इसको लेकर रायडू ने अभी कोई फैसला नहीं लिया लेकिन पार्टी चाहती है कि वो लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करे।
रायडू के क्रिकेट करियर पर एक नजर दौड़ाये तो उन्होंने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े है।