जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ- नए साल से पहले देश के ज्यादातर राज्य में तेज ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। ठंड कई राज्यों में इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं ठंड को देखते हुए कई जगह तो स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
लेकिन नए साल को देखते हुए लोग बड़ी संख्या में पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग में बारिश का भी अलर्ट कई राज्यों के लिए जारी कर दिया है। बारिश की वजह से आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
बता दें कि, नए साल से पहले पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है।इस बीच उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर में बर्फबारी लोगों का दिल जीत रही है, लेकिन इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत में बारिश की चेतावनी जारी करती है मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 31 दिसंबर से बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है क्योंकि 30 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपनी दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश का हालत जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 31 से 2 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान …
इन राज्यों में बारिश होती है तो ठंड भी तेजी से बढ़ेगी और तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की जाएगी तमिलनाडु केरल में भी 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। तमिलनाडु में दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान में खड़ा के की सर्दी जारी है।