Wednesday - 30 October 2024 - 3:49 PM

जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान …

जुबिली न्यूज डेस्क

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑफिशियल आईडी पर आए एक ईमेल ने बुधवार देर रात को हड़कंप मचा दिया। कस्टमर केयर आईडी पर मिले में जयपुर सहित देश के 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आए। सीआईएसएफ और पुलिस की टीमों ने एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे पर तलाशी ली। गनीमत यह रही कि सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर शाम 5 बजे ईमेल आया था। मेल में लिखा था कि जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुम्बई, चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मैसेज मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत एयरपोर्ट परिसर में सर्च शुरू की और पुलिस को भी जानकारी दी। एयरपोर्ट थाने की पुलिस सहित डीसीपी ईस्ट ने स्पेशल टीम और उच्च अधिकारियों को एयरपोर्ट भेजा। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अब धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले की जांच कर रही है। पुलिस की सायबर सैल और तकनीकी टीमों ने जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि टेक्निकल टीमें जांच में जुटी है। फिलहाल खतरे जैसी कोई वस्तु नहीं मिली है। यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं है।

पिछले सप्ताह गुरुवार को भी जयपुर पुलिस के वाट्सअप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया था। उस मैसेज में लिखा था कि जयपुर, दिल्ली और अयोध्या में आगामी 7 दिन में बम धमाके होंगे। इसके बाद तीनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पक्के बंदोबस्त किए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com