लखनऊ। स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में पहले बोर्ड पर ऋषी खरे एवं पवन बाथम के मध्य सिसिलियन डिफेंस खेला गया।
जिसमे ऋषी द्वारा चली गयी कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए पवन ने मात्र 28 चालों में ऋषी को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया।
वहीं दूसरे बोर्ड पर दूसरी वरीयता प्राप्त मयंक पांडे और समीर मुखर्जी के बीच भी सिसिलियन डिफेंस खेला गया जिसमे मयंक द्वारा ओपनिंग में की गयी गलती का फायदा उठाते हुए समीर ने प्रतियोगिता का पहला उलट फेर करते हुए मयंक को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे चक्र की समाप्ति पर पवन बाथम, मेधांश सक्सेना, शनि कुमार सोनी, लक्ष्य निगम, समीर मुखर्जी, अभय वर्मा, शुभ श्रीवास्तव एवं कमलेश कुमार केसरवानी 2-2 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है|