जुबिली न्यूज डेस्क
बिग बस 17 के घर में घरवालों के बीच अब काफी घमासान देखने को मिलता है. हर कोई किसी का दुश्मन बन बैठा है. इस रियलिटी शो में इस बार टीवी की दो रियल जोड़ी ने एंट्री की थी. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. ऐश्वर्या शर्मा को हाल ही में ईशा ने घर से बेघर कर दिया.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हुए इंटीमेंट!
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जब से सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में आए थे तब से इस कपल के बीच लड़ाईयां ज्यादा देखने को मिली. विक्की ने कई बार अंकिता के लिए अपशब्द भी कहे. जिसकी वजह से सलमान ने भी उन्हें काफी डांट लगाई. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन होता रहता है.
ये भी पढ़ें-YearEnder 2023: इस साल की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाएं, कभी उतार कभी चढ़ाव
अब हाल ही में अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अंकिता और विक्की रात को सोते समय इंटीमेट हो रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. दोनों की इस हरकत पर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अंकिता और विक्की को कई तरह की सलाह दे डाली है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप शो में ये सब नहीं कर सकते’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आप लोग भूल गए कि ये एक फैमिली शो है’.