लखनऊ. प्रिसिशन चैस अकादमी में प्रारंभ हुई शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल कुमार और प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे अक्षत श्रीवास्तव के बीच खेली गयी.
शुरुआती चालों से हुआ इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार मौजूद रहे.
30 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 41 हजार रूपए की इनामी राशि दांव पर लगी हैं.
पहले चक्र में पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय खिलाडी पवन बाथम ने अग्रार्थ मिश्रा को फ्रेंच ओपनिंग में मात्र 24 चालों में मात लगाकर पूरा अंक हासिल करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये.
वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त मयंक पाण्डेय ने अक्षत श्रीवास्तव को सिसिलियन ओपनिंग कर अंत खेल में चली गयी कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए पराजित किया अन्य सभी वरीय खिलाडी अपने अपने मैच जीत कर विजेता होने की दौड़ में शामिल है|