जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने विजय हासिल की थी लेकिन खिलाडिय़ों को उनकी जीत रास नहीं आ रही थी और लगातार विवाद हो रहा था।
साक्षी मलिक ने नाराज होकर कुश्ती से संन्यास ले लिया था जबकि बजरंग पुनिया ने अपना अवॉर्ड वापस कर दिया था। अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द कर दी है।
कुश्ती संघ निलंबित, करने का फरमान जारी कर दिया है। पहलवानों के ‘दंगल’ के बीच सरकार का धोबी पछाड़ दांव से सभी हैरान है।
इसके अलावा संजय सिंह के चुने जाने के बाद बजरंग पूनिया ने भी प्रधानमंत्री आवास के सामने अपना पद्मश्री रख दिया था और एक चिट्ठी भी लिखी थी. वहीं पहलवानों की मांग को देखते हुए अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है।
वहीं खेल मंत्रालय के एक्शन पर बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर ये फैसला लिया गया है तो बिलकुल ठीक लिाय गया है। जो हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है. ऐसे लोगों का सभी फेडरेशन से सफाया होना चाहिए।