लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने चुनार क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में एनईआर गोरखपुर को 11 रन से हराया।
लखनऊ के हेड कोच शोएब कमाल ने जानकारी दी है कि लखनऊ की टीम इस समय अच्छे फॉर्म में है और उम्मीद है कि खिताबी जंग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने अभी तक शानदार क्रिकेट खेला है और उम्मीद है कि फाइनल मैच में टीम इसी लय को जारी रखेगी।
चुनार में खेले जा रहे सेमीफाइनल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रन का स्कोर बनाया। टीम ने 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। अजय कुमार व अभय द्विवेदी ने 32-32 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 28 व कप्तान विप्रज निगम ने 27 रन जोड़े।
एनईआर गोरखपुर से त्रिशाल त्रिवेदी ने तीन विकेट की सफलता हासिल की। शिव राठी व सौरभ को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनईआर गोरखपुर की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और जीत से 11 रन दूर रह गयी।
निचले क्रम में अंकित यादव ने 42 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से नाबाद 65 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। प्रशांत अवस्थी ने 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ से कप्तान विप्रज निगम व अभिषेक यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली। आलराउंड पारी खेलने वाले विप्रज निगम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।