लखनऊ। ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप के पहले सेमीफाइनल में क्रिकेट बड्डीज को चार विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में क्रिकेट बड्डीज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्यास ने 63 गेंदों पर 13 चौके व एक छक्के से 101 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके।
ट्रिपल सेवन क्लब से राशिद ने तीन विकेट की सफलता हासिल की। अमित कुमार, अनिल सिंह, अजय द्विवेदी व दीपक को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में ट्रिपल सेवन क्लब ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिल सिंह (36) व गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (32) ने पारी की शुरुआत की। इसके अलावा राशिद ने 32, रेहान ने नाबाद 26 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
क्रिकेट बड्डीज से फखरु जमा को तीन जबकि तेज नारायण व अविनाश श्रीवास्तव को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रिपल सेवन क्लब के राशिद को प्रदान कर सम्मानित किया गया।