Tuesday - 29 October 2024 - 11:14 PM

अंडर गारमेंट के विज्ञापन में अपना फोटो देख हैरान रह गई महिला, पीड़िता पुलिस अधिकारी की बेटी

अहमदाबाद: एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 30 साल की महिला की मॉर्फ्ड फोटो को लिंगरी (अंडर गारमेंट) के विज्ञापन में इस्तेमाल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के इसानपुर इलाके में रहने वाली महिला ने खुद की तस्वीर लिंगरी के विज्ञापन में देखने के बाद अहमदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने विज्ञापन में खुद की फोटो को मॉर्फ्ड करके इस्तेमाल करने की बात कही है। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित महिला खुद एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की बेटी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शहर के इसानपुर में रहने वाली पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी ने साइबर क्राइम में खुद की फोटो को मॉर्फ्ड करके इस्तेमाल किए जाने की मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में लिंगरी विज्ञापन की तस्वीरों भी रखा है। महिला के अनुसार वह पिछले दो साल से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सक्रिय है। वह इंस्टाग्राम का उपयोग करती है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि 23 नवंबर को तृप्ति चौहान नाम एक इंस्टग्राम यूजर से एक संदेश मिला। इसमें फोटो का मॉर्फ्ड करके यूज करने की जानकारी मिली। पीड़ित ने अनुसार लिंगरी के विज्ञापन में मॉर्फ्ड फोटो को प्रोफाइल पिक्चर तौर पर यूज किया गया था। पीड़ित के अनुसार जब उसने उस अकाउंट पर क्लिक किया, तो उसे एक लॉन्जरी ब्रांड के कई अश्लील विज्ञापन मिले, जिनमें उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें थीं।

शिकायतकर्ता के अनुसार एक अज्ञात इंस्टग्राम यूजर ने लिंगरी के एक ब्रांड के विज्ञापन में यूज की गई तस्वीरों में उसके चेहरे का इस्तेमाल किया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार टीमें इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता के आईपी पते का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि यह अकाउंट शिकायतकर्ता की छवि खराब करने के लिए बनाया गया हो। वे इस सिद्धांत से भी इनकार नहीं करते हैं कि विज्ञापन एजेंसी ने उनकी सहमति के बिना तस्वीरों का इस्तेमाल हो। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com