जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और इसके संक्रमण को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। अभी तक कोरोना के मामले न के बराबर नजर आ रहे थे।
इस वजह से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी और लोग आराम से बाहर बेरोक टोक आ जा रहे थे लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो डराने के लिए काफी और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर कोरोना दस्तक देने जा रहा है।
इस बार वो पहले से ज्यादा तगड़ा और खतरनाक है। दरअसल कोविड का एक नया वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है और इससे एक इंसान की मौत भी हो चुकी है। कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक गोवा, केरल और महाराष्ट्र में मामले पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 358 नए मामले सामने आये हैं । कोविड-19 केसों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। JN.1 का पहला मरीज केरल में पाया गया था। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं।
वहीं, नोएडा में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 संक्रमित एक मामला सामने आया । बताया जा रहा है कि 42 साल का आदमी नेपाल से लौटा था और यहां नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है और 75 साल की महिला कोरोना हुआ है जबकि बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं।राजस्थान में कोरोना के नए सब-वैरिएंट के 2 और मामले सामने आए हैं।
इनमें तीन केरल, दो कर्नाटक और एक पंजाब में मरीज की जान गई है। देश में मरने वालों की संख्या 5,33,327 हो गई है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गई है. देश का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत हो गया है।