लखनऊ। नवाब नगरी लखनऊ में 25 दिसंबर से खेली जाने वाली खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला जूडो लीग में देश भर के 496 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यूपी जूडो एसोसियेशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में यूपी जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी खेलों इण्डिया नेशनल वुमेन जूडो लीग 25 से 28 दिसम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सब जूनियर, कैडिट, जूनियर एवं सीनियर वर्गो में खेली जायेगी।
मुनव्वर अंजार के अनुसार सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्गो में खेली जाने वाली इस लीग में सब जूनियर के 9 भारवर्ग, कैडेट के 8, जूनियर के 7 भारवर्ग एवं सीनियर के 7 भार वर्ग में मुकाबले होंगे।
वहीं हर भार वर्ग में 16 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। इस लीग का उद्घाटन 25 दिसंबर को शाम 4 बजे एवं समापन 28 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा।