जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में अब बेहद कम दिन रह गया है। ऐसे में योगी सरकार काफी सक्रिय हो गई और इसको लेकर उसने कमर कस ली है।
गुरुवार को योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अगर आप भी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में आने की सोच रहे हैं तो आपको हम बताना चाहेंगे कि गुरुवार को सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
यूपी प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 22 जनवरी की तारीख में सभी होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को कैंसिल कर दिया है।22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ वही लोग रुक पाएंगे जिनके पास Duty का पास या श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट का निमंत्रण पत्र होगा।
इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि इनको निरस्त किया जाए, जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए। सीएम ने कहा कि, राममय अवधपुरी में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का भव्य नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।इस मौके पर अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया जाएगा।
सरकार के अनुसार अगर कोई भी आता है तो उसे रुकने के लिए ट्रस्ट का न्योता जरूरी होगा। माना जा रहा है कि सरकार ये कदम सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उठाया है।