जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी के लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष कौन होंगे, इसका फ़ैसला गुरुवार को हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद गुरुवार यानी 21 दिसंबर को WFI के पदाधिकारियों का चुनाव राजधानी नई दिल्ली में होगा.
महिला पहलवानों के आरोपों से चर्चा में आए बृजभूषण शरण सिंह ख़ुद इस चुनाव में नहीं हैं, लेकिन उनके वफ़ादार माने जाने वाले संजय सिंह अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं.उनका मुक़ाबला पहलवान रह चुकीं अनीता श्योरान से हो रहा है. वे 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती की गोल्ड मेडल विजेता और महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह पर किए गए केस में गवाह हैं.
इस चुनाव के पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से हुई बातचीत में दावा किया है कि अध्यक्ष पद पर संजय सिंह की जीत पक्की है. वहीं संजय सिंह ने भी कहा कि उनका जीतना 100 प्रतिशत पक्का है.
WFI की ओर से जारी बयान के अनुसार, आज सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक मतदान होगा. उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.इस चुनाव में अध्यक्ष के अलावा एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक ट्रेज़रर, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्य चुने जाएंगे.