17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट
पहले सेमीफाइनल में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को 52 रन से दी शिकस्त
फाजिलनगर (कुशीनगर)। मैन ऑफ द मैच संजीव सिंह (88 रन, 3 विकेट) के शानदार खेल के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरि सिंह क्लब, दिल्ली ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को 52 रन से हराया।
राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरि सिंह क्लब, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज संजीव सिंह ने 42 गेंदों पर 10 चौके व 6 छक्के की सहायता से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
हालांकि उनके जोड़ीदार व पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गौरव तोमर महज 2 रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे साहिल सिंह ने मात्र 69 गेंदों पर 7 चौके व 11 छक्के की सहायता से 120 रन बनाते हुए आतिशी शतक जड़ा और टीम को स्कोर को मजबूती दी। संजीव सिंह और साहिल सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद साहिल सिंह ने रितिक वत्स (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। निशांत ठाकुर ने 17 रन का योगदान किया।
आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 62 रन देकर चार और सचिन तिवारी ने 68 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कार्तिक यादव को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछले संस्करण की उपविजेता आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर की टीम 25.1 ओवर में महज 237 रन ही बना सकी।
साहिम हसन (18) व आंजनेय सूर्यवंशी (23) ने पारी की शुरुआत की। टीम 21 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। इन हालात में संदीप मित्तल ने मात्र 52 गेंदों पर 7 चौके व 12 छक्के की सहायता से 114 रन की शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। उनके अलावा निखिल राव (39) व मो.जमशेद आलम (19) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
हरि सिंह क्लब दिल्ली से स्वरित यादव ने 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनका साथ देते हुए संजीव सिंह ने 3 व गौरव तोमर ने दो विकेट चटकाते हुए टीम की जीत तय की। टूर्नामेंट में 20 दिसंबर को आरईपीएल क्रूसेडर्स व स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा के मध्य तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।