लखनऊ। चुनार में खेली जा रही चुनार क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने चंद्रा क्रिकेट अकादमी कानपुर को 72 रन से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
चुनार स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। कप्तान विप्रज निगम (61 रन, 39 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) के अर्धशतक के बाद प्रियांशु पाण्डेय ने 34 व कुशाग्र सिंह ने 23 रन जोड़े।
चंद्रा अकादमी से अविरल रावत को चार जबकि नीरज वर्मा को दो विकेट की सफलता मिली।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रा क्रिकेट अकादमी कानपुर 14.5 ओवर में 91 रन ही बना सका और जीत से 72 रन दूर रह गया।
हर्ष कुमार सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। अंकित मौर्या ने 18, देवेंद्र सिंह व सलमान खुर्शीद ने 13-13 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
लखनऊ से विप्रज निगम ने 3.5 ओवर में मात्र 15 रन देकर विरोधी टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पवैलियन भेजा। अभिषेक यादव को दो विकेट की सफलता मिली। आलराउंड खेल दिखाने वाले लखनऊ के कप्तान विप्रज निगम मैन ऑफ द मैच चुने गए।