जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर संसद में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष चाहता है कि इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान दे लेकिन अभी तक इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।
ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष का हंगामा जारी है। मंगलवार को हंगामा जारी रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि लोकसभा में चेयर के अपमान करने वाले कई सांसदों पर एक बार फिर गाज गिरी है।
संसद से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस तरह से देखा जाये तो अब तक 141 सांसदों पर कड़ा एक्शन लिया जा चुका है।18 दिसंबर तक संसद के कुल 92 सांसद सस्पेंड थे।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर, बीएसपी (निष्कासित) दानिश अली, एनसीपी की सुप्रिया सुले, सपा सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, सपा नेता डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी सस्पेंड कर दिया गया है।
इस पूरे मामले पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि ये लोगसदन में तख्तियां लेकर आते हैं और जनता का अपमान कर रहे हैं। ऐसे लोग अपनी हार से हताश हो चुके हैं। ये फैसला हो चुका था कि वे सदन में नहीं आएंगे. ये स्पीकर के सामने तय हुआ था।