Tuesday - 29 October 2024 - 12:09 PM

चरंस प्लाजा शतरंज कप : सुमित झा सर्वाधिक 7 अंक के साथ बने विजेता

लखनऊ। पूर्व यूपी चैंपियन कानपुर के सुमित कुमार झा (रेटेड 1935) ने चरंस प्लाजा शतरंज कप-2023 में शानदार खेल दिखाते हुए सर्वाधिक 7 अंक के साथ ओपन वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली। शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में वर्तिका वर्मा सर्वाधिक अंक के साथ चैंपियन बनी। 60 से अधिक आयु वर्ग में सईद अहमद पुरुषों और इंद्राणी बसु महिलाओं में पहले स्थान पर रहे।

ओपन वर्ग के सातवें व अंतिम राउंड में सुमित कुमार झा ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ के सीनियर खिलाड़ी टॉप सीड आरिफ अली (2039), यूपी के टॉप रेटेड जूनियर हर्षित अमरनानी (1811) 5-5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

इस जीत से उत्साहित दस साल बाद पेशेवर शतरंज में वापसी करने वाले सुमित कुमार झा (इंडियन बैंक, बहराइच में सहायक शाखा प्रबंधक) ने कहा कि उनका छठें राउंड में आरिफ अली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेम रहा। इस करीबी मुकाबले में आरिफ के समय के दबाव में लड़खड़ाने के चलते मुझे जीत का मौका मिल गया।

उन्होंने वर्तमान में अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत में पढ़ रहे युवा हर्षित को भी सराहा जो हाल ही में फुकेट ब्लू शेवेलियर्स इंटरनेशनल शतरंज ओपन 2023 में अंडर-18 श्रेणी में रजत पदक जीतने के बाद यहां खेल रहे थे।

पुरुषों के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में वरिष्ठ प्रशिक्षक सईद अहमद 5 अंक के साथ विजेता बने। इस वर्ग में केके खरे (4 अंक) दूसरे और मोहम्मद इरफान (3.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग में महिलाओं में पूर्व राज्य चैंपियन समीर की दादी इंद्राणी बसु अव्वल रही। महिला 18 वर्ष से अधिक वर्ग में अनरेटेड वर्तिका आर वर्मा 4 अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने ऐमान अख्तर को पछाड़ा जो तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

समापन समारोह में चरंस प्लाजा, हजरतगंज, लखनऊ के महाप्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर फिडे इंटरनेशनल आर्बिटर पीएन नवीन कार्तिकेयन ने टूर्नामेंट के युवा प्रतिभागियों को अपनी पुस्तक “18×64 शतरंज विद भगवद गीता श्लोक” उपहार स्वरुप प्रदान की।

टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम

ओपन स्टैंडिंग:- सुमित कुमार झा 7 अंक, आरिफ अली, हर्षित अमरनानी, आंचल रस्तोगी, अर्जुन सिंह 5 अंक, राजेंद्र कुमार, रविशंकर 4.5 अंक, अनिरुद्ध द्विवेदी, आदित्य टंडन, तेजस कृष्णा टी 4 अंक।

अंडर-9 आयु वर्ग:- प्रथम-तृतीय : विवान अग्रवाल 4 अंक, अक्षत श्रीवास्तव 3.5, शहाब मुराल आलम, युवान ग्रोवर 3 अंक।
अंडर-13 आयु वर्ग :- प्रथम-तृतीय : आरव गर्व 6.5 अंक, अभिनव वर्मा, उज्जवल राज श्रीवास्तव, सम्यक सागर, शुभ सहाय, तहान खान 5 अंक, अनंत मोहन, आर्यव योगेश, अर्जुन गर्ग 4 अंक।
अंडर 17 आयु वर्ग :- प्रथम-तृतीय : अन्विता वर्मा 6 अंक, अकरब आलम, आरिज हुसैन, आराध्य गुप्ता 5.5 अंक, अर्णव त्रिपाठी 5 अंक।

चित्र परिचय : चरंस प्लाजा शतरंज कप 2023 के विजेताओं के साथ चरंस प्लाजा के जीएम नरेंद्र शर्मा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com