जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने सियासी पिच पर जोरदार खेल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
मोदी बनाम राहुल गांधी की जंग भी तेज हो गई है तो दूसरी ओर विपक्ष के बड़े नेताओं में शुमार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर एक्टिव हो गए है और अपने विरोधियों को खुली चुनौती दे रहे हैं।
उनकी पार्टी एनसीपी में बगावत हो गई थी और अजित पवार ने अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो गए है। इसके बावजूद शरद पवार ने इस पर कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया लेकिन अब वो इशारों में अपने भतीजे को समझाने की कोशिश जरूर कर रहे हैं।
अपने जन्म दिन के मौके पर उन्होंने अपने भतीजे अजीत पवार पर तंज किया है। हालांकि उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं अच्छे-अच्छों को सीधा कर सकता हूं। ये बातें उन्होंने पुणे के आलंदी मे कहीं। एक बैलगाड़ी दौड़ के आयोजन के मौके पर पहुंचे शरद पवार का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आया।
तेज बारिश के बावजूद वहां पर डटे रहे। पवार ने यहां संबोधित करते हुए कहा, कि आज बारिश के कारण यहां हमारी योजनाएं बाधित हो गई हैं। मगर, हम वो लोग हैं जो इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. हमें भविष्य में भी अपना संघर्ष जारी रखने की जरूरत है। ” उन्होंने आगे कहा, “अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं।
अभी भी मुझमें कुछ लोगों को सीधा करने की ताकत है। उन्होंने कहा, “मुझे आपसे शिकायत है। आप सभी अपने भाषणों में इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मैं 83 साल का हूं, मैं 84 साल का हूं। आपने क्या देखा है? मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं। मेरे पास अभी भी कुछ लोगों को सीधा करने की ताकत है। आप चिंता मत करें।”