जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से 13 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर बड़ा कदम उठाया है और उन्होंने इस पूरे मामले में अध्यक्ष ओम बिरला को एक लेटर लिखकर अपनी बात रखी है।
लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी चाहते हैं कि 13 सांसदों का निलंबन रद्द किया जाये। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से ये मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 13 दिसंबर, 2023 को संसद भवन में हुई निर्लज्ज और एक तरह से विचित्र सुरक्षा उल्लंघन की घटना की गहराई से जांच कराने को आपने सही और उचित रूप से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
संसद भवन परिसर की सुरक्षा, उसका नियंत्रण और अधिकार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आपके पास है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाये।
उन्होंने आगे कहा कि वह सभी सांसद केंद्र से 13 दिसंबर की घटना को लेकर सदन में स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे. उम्मीद करते हैं कि तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।