उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आज धरने के 18 वें दिन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन कर्मियों को अखिल भारतीय संविदा /आउटसोर्स कर्मचारी संघ एवम उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक कल्याण संघ का मिला समर्थन आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन कर्मी पिछले 17 दिनों से लखनऊ इको गार्डन में अपना धरना दे रहे थे .
आज धरने के 18वें दिन अखिल भारतीय संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंचकर मिशन कर्मियों की आवाज में अपनी आवाज बुलंद करते हुए समर्थन देने की बात कही और यह भी आश्वाशन दिया की आपकी लड़ाई में हमारा संगठन आपके साथ अंत तक खड़ा रहेगा जब तक आपकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.
हमारा संगठन आपके साथ खड़ा रहेगा तो वहीं उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने भी मिशन कर्मियों की हर संभव उनकी लड़ाई में उनका पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देकर वचनबद्ध हुए साथ ही साथ उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक संगठन के महामंत्री अतुल कुमार ने भी सभी मिशन कर्मियों में ऊर्जा देते हुए सभी को एक होकर अपनी लड़ाई को लड़ने का आह्वाहन करते हुए समर्थन देने की बात कही.
जिससे मिशन कर्मियों की आवाज को बुलंद करने वाले उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोघा ने दोनो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.
उनका स्वागत भी किया वहीं कल केंडिल मार्च रैली में शामिल होने के लिए सभी 75 जनपदों के मिशन कर्मियों का केंडिल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया.
साथ ही साथ मिशन कर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोघा ने सभी मिशन कर्मियों में जोश भरते हुए मांगी पूरी न होने तक आंदोलन को तेज गति देने की बात भी कही.