जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पी पांडे (119) रन की पारी के बदौलत सीएएल लखनऊ ने चौथे अखिल भारतीय मुख्य न्यायाधीश श्री जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-22 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 (फाइनल) के खिताबी मुकाबले में डीसीए मुरादाबाद को सुपर ओवर में पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
बेहद रोमांचक मुकाबले में डीसीए मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन मजबूत स्कोर बना डाला। इसके बाद सीएएल लखनऊ ने जोरदार जवाब देते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 245 रन बनाकर मैच बराबरी पर ला दिया। इस तरह से मैच टाई रहा।
इसका नतीजा ये हुआ कि मैच का परिणाम सुपर ओवर में निकालने के लिए दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिला। सुपर ओवर में सीएएल लखनऊ ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बना डाले। इसके जवाब में डीसीए मुरादाबाद सिर्फ 15 रन ही बन सकी।
पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड, उरई में खेले गए फाइनल मुकाबले में आकिब अंसारी(98) के रन के बल पर छह विकेट पर 245 रन को अच्छा स्कोर बनाकर सीएएल लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आकिब अंसारी के अलावा आर्यन चौधरी (47) और अभय अग्रवाल (नाबाद 38) रन का योगदान दिया। सीएएल लखनऊ की तरफ से विप्रज निगम ने दो विकेट चटकाए जबकि अन्य गेंदबाजों ने निराश किया।
सीएएल लखनऊ के बल्लेबाजों ने दिया जोरदार जवाब
लक्ष्य का पीछा करने सीएएल लखनऊ की टीम ने भी जोरदार जवाब दिया। कृतु राज सिंह (38) और हिमांशु सिंह (18) रन ने पहले विकेट के लिए एक ओवर में 19 रन जोड़ डाले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हिमांशु सिंह (18) टीम के 19 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उनके बाद उतरे पी.पांडेय ने 62 गेंदों पर 6 चौके व 11 छक्के से 119 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली।
पी.पांडेय ने कृतुराज सिंह (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन, अजीत वर्मा (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन और विप्रज निगम (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इन तीन साझेदारियों की बदौलत लखनऊ मैच टाई कराने में सफल रहा।
फाइनल मैच का परिणाम सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में सीएएल लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाकर अपनी टीम को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जवाब डीसीए मुरादाबाद की टीम एक ओवर में 15 रन ही बना सकी। इस तरह से सीएएल लखनऊ ने इस मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस आशय की जानकारी लखनऊ टीम के हेड कोच शोएब कमाल ने दी