लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल-22 क्रिकेट टीम) ने उरई में खेली जा रही 47वीं ऑल इंडिया चीफ जस्टिस श्री जगदीश भल्ला मेमोरियल अंडर-22 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एसीए इलाहाबाद अंडर-22 टीम को 5 विकेट से हराते खिताबी होड़ में प्रवेश किया। लखनऊ की जीत में विप्रज निगम (3 विकेट, 24 रन) के आलराउंड प्रदर्शन के अलावा कृतुराज सिंह (60) व अजीत वर्मा (60) ने अर्धशतक जड़े।
एसीए इलाहाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाये। इलाहाबाद से आशीष रत्नम (64 रन, 31 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। शिवांश यादव (36), विराट जायसवाल (20) व मनु राजा (25) ने भी उम्दा पारियां खेली। सीएएल अंडर-22 टीम से विप्रज निगम ने 30 रन और प्रिंस मौर्या ने 40 रन देकर 3-3 विकेट की सफलता हासिल की। अनुभव को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में सीएएल अंडर-22 टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। सलामी बल्लेबाज राजदीप सिंह (0) पहले ही ओवर में विकेट गंवा बैठे।
दूसरे सलामी बल्लेबाज कृतुराज सिंह (60 रन, 33 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और अजीत वर्मा ने 31 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से 60 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। वहीं विप्रज निगम (24) व कुशाग्र सिंह (33) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। अंत में प्रिंय मौर्या ने नाबाद 28 रन बनाते हुए जीत दिलाई। इलाहाबाद से मनु राजा को तीन जबकि कृष्ण यादव को 2 विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच सीएएल अंडर-22 टीम के विप्रज निगम चुने गए।