जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। बीसीसीआई भी क्रिकेट को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अभी हाल में विश्व कप में क्रिकेट फैंस की दीवानगी देखते ही बनती थी। इसके अलावा आईसीसी भी बीसीसीआई के सहारे अच्छा पैसा बना लेता है।
क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई बहुत जल्द एक और लीग का आयोजन की तैयारी में है। दरअसल भारत में क्रिकेट एक धर्म की देखा जाता है।
यहां के खिलाड़ी किसी भगवान से कम नहीं होते हैं। दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट खेला जाता है लेकिन आईपीएल की बात कुछ और होती है। ऐसे में भारत में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले बीसीसीआई जल्द ही 10-10 ओवर क्रिकेट लीग लेकर सामने आ सकता है।
बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट के लिए एक खाका तैयार कर लिया और बहुत जल्द इसके आयोजन का ऐलान भी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो ये लीग अगले साल आयोजित की जा सकती है।
कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इसके लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजियों से भी बात करेंगा ताकि उनकी राय लेकर आगे बढ़ा जा सके। कहा ये भी जा रहा है कि जरूरी नहीं है कि ये लीग दस-दस ओवर की खेली जाये बल्कि20-20 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाये तो हैरानी नहीं होगी। इस पर अभी सोच-विचार जारी है।
इसमें हिस्सा ले रहे खिलाडियों की उम्र सीमा भी तय करने पर विचार चल रहा है। बीसीसीआई चाहता है कि इस लीग से किसी भी तरह से आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट सीजन पर इसका असर न पड़े। बीसीसीआई को आईपीएल फ्रेंचाइजियों की रजामंदी के बाद इस लीग के आयोजन करने का रास्ता साफ हो सकता है।
कहा जा रहा कि अगले साल सितंबर और अक्टूबर में इस लीग का आयोजन किया जा सकता है। बीसीसीआई ये भी चाहता है कि नई लीग से पुरानी फ्रेंचाइजियों को कोई आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।